रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के पोते एवं राव अजीत सिंह के बड़े बेटे कांग्रेसी नेता अर्जुन राव की बैंकांक में हार्ट अटैक से हुई मृत्यु के दो दिन बाद भी उनका शरीर शनिवार को रेवाड़ी नहीं पहुंचा। बैंकाक में होने वाली औपचारिकताओं में लग रहे समय के कारण देरी हो रही है। यहां बता दें कि 19 अक्टूबर को दोपहर बाद अर्जुन राव की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ था। शनिवार को भी समर्थकों का आना जारी रहा। पृतक गांव रामपुरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। निवास पर पूरी तरह खामोशी छाई हुई है। उनके समर्थकों में जबरदस्त मायूसी है। किसी को यकीन नहीं हो पा रहा कि 44 साल का यह युवक इतनी जल्दी विदा ले लेगा।
It’s very interesting! If you need help, look here: hitman agency