बॉडीबिल्डिंग खेल को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाए: अमित स्वामी

बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक  स्पोर्ट्स प्रमोटर व यंग  मेंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थामस बैक को पत्र लिखकर मांग की है कि बॉडीबिल्डिंग खेल को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाना चाहिए अमित स्वामी ने अपने पत्र में लिखा कि बॉडी बिल्डिंग, फिटनेस और फिजिक स्पोर्ट्स ना केवल भारत में बल्कि समूचे विश्व में एक बहुत लोकप्रिय खेल है जो खेल से भी ज्यादा अब  लोगों की जीवनशैली बन चुका है और वे स्वयं  15 वर्ष से भी अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से निरंतर मांग कर रहे हैं कि बॉडीबिल्डिंग खेल को अंतर्राष्ट्रीय खेलों में शामिल करके इस खेल को इसका उचित स्थान और हक प्रदान किया जाए l स्वामी ने पत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के इस निर्णय पर हैरानी जताते हुए लिखा है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी द्वारा चार नये  खेलों को 2024 के पेरिस ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की गई है जिसमें ब्रेक डांस,स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग,स्केटबोर्डिंग और सर्फिंग है अमित स्वामी ने कहा कि ब्रेक डांस एक कला अवश्य है लेकिन खेलों में इसे स्थान देना और बॉडीबिल्डिंग जैसे खेल को नजर अंदाज करने के इस निर्णय से ना केवल भारत बल्कि समूचे विश्व के बॉडीबिल्डिंग जगत से जुड़े खिलाड़ी, पदाधिकारी सभी लोग बहुत आहत हुए हैं इसलिए अंतरराष्ट्रीय कमेटी को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए और जल्द से जल्द बॉडीबिल्डिंग खेल को अंतर्राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया जाना चाहिए l

अमित स्वामी ने कहा कि बॉडीबिल्डिंग खेल तपस्या है और जिसे खिलाड़ी अपने दृढ़ संकल्प, त्याग, कड़ी मेहनत,  अनुशासन और धैर्य से पार करते हैं l स्वामी ने पत्र की एक कॉपी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रूव बतरा तथा प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी नीता अंबानी को भी प्रेषित की है जो कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं अमित स्वामी ने कहा कि वे जल्द ही अपनी इस लंबित मांग को लेकर कोई ठोस निर्णय लेंगे ताकि बॉडीबिल्डिंग खेल को इसका हक दिलाया जा सके और इसे ओलंपिक खेलों में शामिल करवाया जा सकेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *