बोर्ड परीक्षाओं को लेकर खोल में कार्यशाला आयोजित

जिला शिक्षा विभाग की देखरेख में खंड खोल के स्कूल प्राध्यापकों की एक कार्यशाला का आयोजन बी.एल.  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोल के सभागार में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में बोर्ड परीक्षाओं पर आधारित बहुआयामी पक्षों पर विचार विमर्श किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी एक कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की आगामी बोर्ड परीक्षाओं को केंद्र में रखकर हर विद्यालय अपने विद्यार्थियों की प्रगति में गुणात्मक सुधार के लिए रणनीतियां तैयार करे। कोरोना काल के चलते आधे सत्र में हुई ऑनलाइन पढ़ाई तथा पिछले कुछ माह से कक्षा प्रबंधन में पाठ्यक्रम पूरा करवा कर नवाचारी प्रारूपों से दोहहाई का कार्य करवाने पर बल दिया गया।

कार्यशाला में उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह यादव ने विभिन्न संस्थानों के माध्यम से गुणात्मक सुधार के लिए प्रेरित किया। मनोवैज्ञानिक सोनिया ने विद्यार्थियों पर परीक्षा के दिनों में होने वाले मनोवैज्ञानिक दबाव को दूर करने के उपाय बताए। जिला गणित विशेषज्ञ अशोक नामवाल ने बोर्ड परीक्षा में पाठ्यक्रम तथा प्रश्न पत्र प्रारूप में किए गए बदलाव को केंद्र में रखकर रणनीति बनाने के सुझाव दिए।

खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल ने इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी को खंड के प्राध्यापकों की ओर से विश्वास दिलाया कि बोर्ड परीक्षाओं में खंड खोल का परीक्षा परिणाम जिले भर में सर्वश्रेष्ठ रहेगा। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के खंड प्रधान टेकचंद वशिष्ठ ने खंड के सभी स्कूल प्राध्यापकों से आह्वान किया की कोरोना में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव की भरपाई वे अतिरिक्त  कक्षाएं लेकर करें ताकि छात्र हित में स्कूल प्राध्यापकों की मेहनत रंग ला सके।