बौखलाएं आतंकियों ने कश्मीर में दिखाई बुजदिली, छुट्टी पर घर आए निहत्थे जवान की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक बार फिर बुजदिली दिखाई और छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी। ऑन ड्यूटी सैनिक से खौफ खाने वाले आतंकियों ने इससे पहले भी कश्मीर में इस तरह की कायरता दिखाई है।  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के बिजबेहरा इलाके के गोरीवन में स्थित हवलदार सलीम के आवास के बाहर उसे गोली कर घायल कर दिया। घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मोहम्मद सलीम अखून 162 इन्फ्रेंट्री बटालियन टीए (इखवान) में हवलदार थे। वह कश्मीर के बिजेहरा इलाके के रहने वाले थे।

आतंकियों ने यह कायराना हरकत ऐसे समय में की है जब आज ही दो मुठभेड़ों में 7 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद का प्रमुख इम्तियाज अहमद शाह भी शामिल है। शोपियां में हुई मुठभेड़ में 5 जबकि पुलवामा जिले के त्राल इलाके के नौबाग में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पत्रकारों से कहा कि 2019 से सक्रिय रहा एजीयूएच प्रमुख इ्म्तियाज शाह वास्तव में पुलवामा जिले के त्राल में हुई मुठभेड़ में मारा गया। कुमार ने कहा, ”शोपियां में घेराबंदी किये जाने के बाद दो आतंकवादी ग्रेनेड फेंककर फरार होने में कामयाब रहे।”

महानिरीक्षक ने कहा कि जानकारी मिली कि आतंकवादी त्राल इलाके के एक बाग की ओर भागे हैं, जिसके बाद नौबाग में एक और अभियान चलाकर दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इनमें से एक आतंकवादी की पहचान इम्तियाज शाह के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि घेराबंदी के दौरान सुरक्षा बलों पर पथराव करने वाले तीन लोग पैलेट गन के छर्रे दागे जाने से घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *