श्री गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल में रविवार सांय श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन शर्मा शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए नवीन शर्मा ने कहां की ब्राह्मण समाज ने हमेशा समाज को दिशा दी है तथा ब्राह्मण समाज सभी के कल्याण की कामना करता है उन्होंने समाज में रचनात्मकता से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही नई पीढ़ी का विकास संभव है तथा शिक्षा ही ऐसा मंत्र है जो समाज को सही दिशा देता है। इससे पूर्व संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा कावी तथा जिला कार्यकारिणी सभी अतिथियों का साफा एवं पटका पहनाकर स्वागत किया.। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन शर्मा का गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राकेश मेहता ने भी साफा एवं भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में समाज की वर्तमान स्थिति व विकास को लेकर मंथन किया गया। कार्यक्रम में जयभगवान गौड़ गाजियाबाद, वीके शर्मा जयपुर, कमलनयन शर्मा बहरोड, राजस्थान, महेश शर्मा जयपुर, श्री राजेंद्र शर्मा सिलीगुड़ी राष्ट्रीय महासचिव, नीरज गौड़ , विद्यासागर शर्मा नई दिल्ली, डीडी शर्मा एवं वैभव शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिल्ली ने भी संबोधित किया तथा समाज में एकता एवं आपसी सहयोग को विकसित करने पर विचार व्यक्त किए। मंच संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र भारद्वाज द्वारा किया गया। वैद्य किशन वशिष्ठ ने अतिथियों का स्वागत एवं सुरेश शर्मा कावीं जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गौड सभा के पूर्व प्रधान गजानंद कौशिक, पूर्व उपप्रधान किशन लाल शर्मा, पूर्व सरपंच राजकुमार शर्मा, सरीता वशिष्ट महिला अध्यक्ष, सुलोचना शर्मा, सुनील शर्मा युवा अध्यक्ष, गोपाल कौशिक, भूपेश पालीवाल, कृष्ण कुमार शर्मा व मनीष वशिष्ठ अधिवक्ता, दयाकिशन शर्मा, विनोद शर्मा, प्रवीण शर्मा पटिकरा, सुरेन्द्र शर्मा, दिपक बोहरा, डिम्पल चौबे, डॉ महेश शर्मा,धीरज गौतम, सुनील शर्मा गोद, पवन कौशिक, दया किशन शांडिल्य नीरज गौतम, विनोद शर्मा, भारत भुषण, यश निर्मल, दिनेश कौशिक, मोहित शर्मा भागीरथ शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।