विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गये प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए कहा, “मुझे कल शाम कोविड-19 से संक्रमितों के संपर्क में आने का पता चला।“ संक्रमित पाए गए लोगों की वजह से विदेश मंत्री को यहां अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में फेरबदल करना पड़ा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर और लोगों से विचार-विमर्श के बाद कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से करने फैसला किया गया है। जी-7 बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया जाएगा।’’