शनिवार को किसान संगठनों ने रेवाड़ी-झज्जर नेशनल हाइवे -71 पर स्थित गंगाचया टोल पर धरना दिया। किसानों ने वाहनों से लिए जाने वाले टोल टैक्स का विरोध जताया और वाहनों को बिना टोल दिए रवाना करवाया। पता चलते ही काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष समे सिंह एवं जिला उप्रधान कुलदीप सिंह बुढपुर ने कहा कि इस टोल पर किसी भी वाहन से वसूली नहीं होने दी जाएगी। यूनियन के बावल खंड के अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, रेवाड़ी खंड के अध्यक्ष चुन्नी लाल ने बताया कि 27 दिसंबर तक देशभर में किसानों ने टोल वसूली के खिलाफ अपना विरोध जताया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस मौके पर रामबीर, अशोक, मनोज, सुनील जांघु, विनोद रोहड़ाई से, राजेश ठेकेदार पालावास, हंसराज बोहरा, जनक बोहरा किशनगढ़ समेत अनेक किसान मौजूद थे।