रणघोष अपडेट. बावल
कृषि से जुड़े तीन बिलों के खिलाफ दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे की राजस्थान सीमा पर धरना दे रहे किसानों ने शुक्रवार को हाइवे को पूरी तरह से बंद कर दिया। इससे पहले वन साइड वाहन चल रहे थे। पता चलते ही काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में हैं। जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गईं। यहां बता दें कि जयसिंहपुर खेड़ा से सटे राजस्थान के शाहंजहापुर क्षेत्र में कई दिनों से किसानों ने डेरा डाला हुआ है। ये किसान दिल्ली जाने का प्रयास कर रहे थे जिसे जिले की पुलिस ने वहीं पर रोक दिया। उसके बाद से किसान वहीं बैठकर धरना दे रहे हैं। शुक्रवार सुबह किसानों ने गुस्से में आकर दूसरे आवगमन मार्ग को भी बंद कर दिया। इस वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है।