रणघोष अपडेट. रेवाड़ी. धारूहेड़ा
तीन कृषि बिलों के विरोध में शाहजहांपुर बार्डर पर पिछले सात दिनों से धरने पर बैठे किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। किसान संगठन अब धारूहेड़ा एवं रेवाड़ी में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं से भाजपा- जेजेपी का बहिष्कार करने की अपील करेंगे। इसके लिए संगठनों ने 19 दिसंबर को बनीपुर चौक एवं शाहजहांपुर बार्डर पर मीटिंग बुलाई है।
यह रणनीति शुक्रवार शाम को तैयार की गई है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष समे सिंह एवं कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि बेशक यह किसान आंदोलन है लेकिन जनता की भावनाएं हमारे साथ जुड़ी हुई है। रेवाड़ी- धारूहेड़ा में हजारों परिवार ऐसे है जो किसान पृष्ठभूमि से हैं। आज भी उनके परिवार के सदस्य खेती करते हैं। अगर वे सच्चे किसान है तो वे इस चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए भाजपा- जेजेपी सरकार को यह अहसास कराए कि यह जनता ताज पहना सकती है तो समय आने पर उसे उतार भी सकती है। इस बारे में हमारी संगठनों की मीटिंग होनी है जिसमें रणनीति बनाई जाएगी। किसानों की टीम धारूहेड़ा एवं रेवाड़ी में जाकर लोगों से अपील करेगी कि केंद्र सरकार की हठधर्मी की वजह से 10 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। कड़ाके की ठंड जो घर के अंदर भी गर्म कपड़ों में भी आराम से बैठने नहीं देती। ऐसे में हजारों किसान खुले आसमान के नीचे सड़कों पर अपनी जान दांव पर लगाकर संघर्ष कर रहे हैं। किसान अन्नदाता है। अगर मतदाता सच में किसानों को अपना मानते हैं, सम्मान करते हैं तो समय आ गया है कि वे अपने वोटों से मौजूदा सरकार को अहसास कराए कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है और सरकार में बैठे जनसेवक होते हैं।