दादरी शहर में बढ़ते अपराध रोकने व नकारा अधिकारियों को हटाने के लिए 23 दिसंबर को 9.30 बजे रोष मार्च निकालकर उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। अधिवक्ता संजीव तक्षक, किसान नेता राजू मान, वीरेंद्र डूडी और प्रवीण तक्षक ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि शहर में एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और आम नागरिक का जीना मुहाल हो गया है। अधिकारियों के टालमटोल भरे रवैये से उनमें असुरक्षा की भावना भर गई है। इन घटनाओं के देखते हुए और ऐसे नकारा अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कल रोज गार्डन से लेकर लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाल उपायुक्त राजेश जोगपाल को ज्ञापन दिया जाएगा।