नगर की सब्बी मंडी रोड पर हनुमान प्याऊ के पास मंगलवार को भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। व्यापारी अशोक चौधरी, महेंद्र पंसारी ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर नगर के बाजारों में विभिन्न स्थानों पर भंडारा लगाकर खाने की अनेक प्रकार की सामग्री वितरित की जाती है। भंडारों के आयोजन से धर्म का प्रचार के साथ लोगों में श्रद्धा भाव व भाईचारा बढ़ता है। इसीलिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपरांत 19 जनवरी मंगलवार को बाबा बजरंगबली के प्रसाद का भंडारा लगाया गया। इस दौरान सभी भक्तों को छोले चावल का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रसाद वितरण में अमन शर्मा, सोनू मित्तल, अजय जिंदल, मनीष पंसारी, सुरेश यादव, प्रदीप जोशी, घन्नू घनश्याम आदि का सहयोग रहा।