रणघोष अपडेट. कैथल
कर्मचारी नेता रहे भरत सिंह बेनीवाल को बेनीवाल महासभा का प्रांतीय प्रधान बनाया गया है। शनिवार को बेनीवाल महासभा की विशेष बैठक पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह बेनीवाल की अध्यक्षता में
हुई। जिसमें बेनीवाल महासभा का प्रदेश स्तरीय चुनाव करवाया गया। जिसमें भरत सिंह बेनीवाल को प्रांतीय प्रधान चुना गया। लक्ष्मण मिर्धा बेनीवाल नरवाना को महासचिव, सुल्तान बेनीवाल हॉट को वित्त सचिव, राजेंद्र
बेनीवाल बैजलपुर को संगठन सचिव, प्रोफेसर जिले सिंह को संरक्षक, सुरजीत बेनीवाल, मास्टर दरिया सिंह, प्रोफेसर भले राम बेनीवाल को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। चुनाव में मास्टर प्रताप सिंह दुपेडी को
बतौर रिटर्न ऑफिसर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाद में नवनिर्वाचित कमेटी की बैठक हुई। जिसमें भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि वे प्रधान के तौर पर नहीं एक चौकीदार के तौर पर सेवा करेंगे। वे कभी ख्खाप की पगड़ी को आंच नहीं आने देंगे और प्रदेश की तमाम खाप पंचायतों से तालमेल बढ़ाएंगे।