भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के रेवाड़ी जिला संगठन के जिला प्रधान समे सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एन एच 71 टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को टोल फ्री करवाया। समे सिंह ने कहा कि यह अब किसानों का नहीं हर रोज भोजन खाने वाले हर शख्स का आंदोलन बन चुका है। सरकार को महसूस हो चुका है कि वह गलतियां कर चुकी है। इसलिए वह धीरे धीरे कृषि बिलों में शामिल प्रावधानों को धीरे धीरे हटाती जा रही है। हमारी मांग तीनों कृषि बिलों को ही रदद करवाना है। जिला उपप्रधान कुलदीप सिंह बुढपुर ने कहा कि हमें 2021 को अन्नदाता दिवस के तौर पर मनाना चाहिए। आज देश किसान के साथ खड़ा हो गया है। सरकार को अभी तक यह बातें समझ लेनी चाहिए। इस मौके पर गुगन सिंह, धर्मेश समेत अनेक किसान मौजूद थे।