भारतीय किसान यूनियन रेवाड़ी की जिला ईकाई ने तीन बिलों के विरोध में अपने स्तर पर राजस्थान के चुरू, कोटा एवं झालावाड़ एवं अलवर जिले के किसानों से संपर्क साधा। जिला प्रधान समे सिंह एवं जिला उपप्रधान कुलदीप सिंह बुढपुर ने कहा कि इस मसले पर देश का किसान जाति-पाति एवं राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट हो रहा है। कुलदीप सिंह ने बताया कि कोटा से एडवोकेट राजेश यादव,राकेश यादव, बनय सिंह, जिला अलवर से सुनील शर्मा ,गुवालदा सरपंच वीर पाल सिंह,शाहिद भाई, जमील भाई, हसनपुर से नवल सिंह ,जिला झालावाड़ से:द्वारका प्रसाद पाटीदार(भूतपूर्व सरपंच),चिंटू पाटीदार,पुरीलाल पाटीदार,राधाकिशन पाटीदार एवम राधेश्याम भील,असनावर से परमानंद,विजय सिंह भील,नारायण आदि किसानों से विस्तार से बातचीत हुईं। इसी तरह जिला चुरू से संजय शर्मा,फूल चन्द,चुन्नीलाल जाट,देवकरण जाट और कान्हा राम स्वामी भी जल्द ही टीम के साथ दिल्ली आंदोलन में शिरकत करेंगे। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढुणी के नेतृत्व में हर कोने में किसानों की आवाज ताकत बनकर पहुंच गई है।