गांव बहोतवास भौंदू में क्रिकेटर भागीरथ की स्मृति में तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भागीरथ के पिता सुनील दत्त और जिला पार्षद अमित यादव द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन गांव के ही युवाओं द्वारा अपने स्तर पर पिछले तीन साल से किया जाता रहा है। जिला पार्षद अमित यादव ने गांव के सभी युवाओं की एकता की सराहना करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सुल्तान सिंह, हरीशचंद्र, रामदयाल प्रधान, रामशरण, सचिन, जितेंद्र, अशोक, ईश्वर, रविप्रकाश आदि मौजूद रहे।