भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

जिला प्रधान राकेश शर्मा, विधायक सीताराम यादव ने किया शुभारंभ


भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा, हलका विधायक सीताराम यादव, अजीत कलवाड़ी ने किया। प्रशिक्षण शिविर के प्रारंभ में कार्य पद्दति, संघठन व भूमिका विषय पर जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्याख्यान दिया। लोकसभा प्रभारी अजीत कलवाड़ी ने भाजपा विचार एवं परिवार विषय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। विधायक सीताराम यादव ने भाजपा का इतिहास व विकास को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। किस दौर में कौन से बदलाव आये और भाजपा ने किस तरीके से मजबूत संगठन तैयार किया। इसकी बारीकी से जानकारी दी गई। जिसमें अटेली हलके के कनीना व भोजावास मंडल में ये प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। जिसका समापन 6 जनवरी को 4 बजे होगा। इसके बाद अटेली व बाछौद के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर मंडल विस्तारक राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सत्यवीर यादव नोताना, हरिराम मित्तल, सुरेश अत्री, ओमप्रकाश निसानियां, सूबेदार मुनीलाल शर्मा, औमप्रकाश यादव, रतन सिंह, अतर सिंह, अन्नु सेहलंग, नरेंद्र झिमरिया, महेंद्र सरपंच हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *