भाजपा कार्यालय में नगर परिषद चेयरपर्सन सीट के लिए टिकट दावेदारी के धड़ाधड़ आवेदन आ रहे हैं। जिला मंत्री भाजपा नेत्री ऊषा आर्य भी अपने मजबूत बायाडोटा के साथ टिकट मांग रही है। इसकी तरह मोनिका यादव पत्नी राजीव कुमार यादव घीसा की ढाणी, शर्मिला यादव पत्नी संजीव कुमार घीसा की ढाणी एवं पूर्व पार्षद गुरुदयाल नंबरदार ने अपनी पुत्रवधु सुषमा पत्नी आलोक यादव के लिए टिकट मांगा है।