भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष हुकम चंद यादव व जिला प्रभारी अजीत कलवाडी से विचार विमर्श करके जिला कार्यसमिति की घोषणा की। जिसमें हीरालाल पनवाड़, युद्धवीर यादव, एडवोकेट अमित, डॉ. केशव मुदगिल, महेश यादव घीसा की ढाणी, होशियार सिंह कसाना को जिला उपाध्यक्ष, सज्जन पहलवान को जिला महामंत्री बनाया गया है । अशोक लुखी, संजय लिसान, प्रदीप, महिपाल कसाना, सते सैनी को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है । अमित कुमार को जिला कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र ग्रेवाल बधराना को जिला सह कोषाध्यक्ष एवं नीरज भारद्वाज को जिला आई टी प्रमुख का दायित्व दिया गया । सुनील कुमार गोकलगढ़ को बीकानेर मंडल अध्यक्ष तथा देवेंद्र मंडौला को डहिना मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।