भाजपा के अंतोदय प्रयत्नों से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ

भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने धारूहेड़ा मंडल के प्रशिक्षिण कार्यक्रम के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। खोला ने कहा कि भाजपा के अंतोदय प्रयत्नों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक  प्रदेश केंद्र सरकारों की योजनाओं का लाभ मिला है। इसका पूर्ण उदाहरण रेवाड़ी नगर परिषद चेयरमैन चुनाव में देखने को मिला उन्होंने केंद्र राज्य सरकारों  द्वारा चलाई जा रही दर्जनों योजनाएं उज्ज्वला योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजनानिराश्रित महिलाओं बच्चों की योजनाएं, स्वयं सहायता समूह की योजनाएं, फैमिली आईडी कार्ड योजना समेत लगभग 120 योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंने नए कार्यकर्ताओं को पार्टी के अनुशासन रीति नीतियों की भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, पंडित अशोक जोशी ,पार्षद राहुल जोशी, नानक चंद खोला, प्रेमदास लोधी ,सुरेश सैनी, दिनेश सैनी, ईश्वर मुकदम,रामपाल यादव,नरेश वशिष्ठ, टीना शर्मा,शोभा वर्मा,रोशन लाल,किशोरी लाल,प्रेम सरपंच, सावन सैनी,प्रकाश सैनी,जयपाल , समेत दर्जनों लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *