युवाओं में लोकप्रियता , ऊर्जावान कार्यकर्ता की है पहचान
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव ने रेवाड़ी जिले की पदाधिकारियों की नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी व जिला प्रभारी अजीत कलवाडी से विचार-विमर्श करके घोषणा की है । जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी अमित यादव, भूपेंद्र कुमार गुप्ता, राम दत्त भारद्वाज, अजय कांटीवाल, अजय पटौदा, सुनील ग्रोवर को सौंपी गई है। महामंत्री के लिए यशवंत भारद्वाज और ईश्वर चनेजा को नियुक्त किया गया है। कुलदीप चौहान, डॉक्टर सुभाष यादव, उषा आर्य, चांदनी चांदना, मुकेश यादव, मौसमी देवी का को जिला मंत्री और रोहन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी बिजेंद्र यादव को दी गई जबकि आईटी प्रमुख की जिम्मेवारी नवीन कुमार शर्मा को दी गई है।
प्रीतम चौहान किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष व संदीप बोहरा को युवा मोर्चा अध्यक्ष तथा पिंकी यादव को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष का पदभार दिया गया। जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी ।