किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज जांघू ने कहा कि राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल में सरकार ने सिर्फ घोटाले ही घोटाले किए है धान घोटाला, चना घोटाला ,शराब घोटाला। यह सरकार जनविरोधी सरकार है। जजपा के नेता ने जन भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए उसी खट्टर सरकार को दोबारा लेकर आने के लिए और निजी स्वार्थ के लिए गठबंधन किया। उन्होंने बताया कि इस सरकार के राज में किसान को दाम नहीं, नौजवान को काम नहीं, और गरीब को मकान नहीं। भाजपा सरकार के राज में सिर्फ प्रदेश पर कर्जा बढ़ा हुआ है और काम कुछ किया नहीं। बरोदा हलके की जनता कांग्रेस के प्रत्याशी इंदु राज को जीता कर इस गठबंधन की सरकार को आईना दिखाएगी