गांव नठेड़ा में आयोजित 5 दिवसीय किक्रेट खेल – प्रतियोगता का भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव ने बतौर मुख्यातिथि उद्घाटन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच हेमंत कुमार ने की। इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमेश शर्मा , नम्बरदार होशियार सिंह व राजकुमार नठेडा विशेष रूप से उपस्थित रहे । वीर कुमार यादव ने कहा खेल से ही व्यक्ति विशेषकर युवाओं का मन , बुद्धि के साथ -2 सर्वांगीण विकास होता है । उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही आपस में भाईचारा भी बढता है। इस अवसर पर कै महेंद्र सिंह,मा.मनोज,मा.राजेश, प्रवक्ता आनन्द,सत्यनारायण पंच, भागमल, सोमबीर,संजीव,सतेंद्रपाल व प्रमोद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।