भाजपा बीकानेर मण्डल के कार्यकर्ता पहुचे किसानों के बीच

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी ने अपने मण्डल के कार्यकर्ताओ के साथ गाँव गाँव किसानों के बीच जा कर किसान अध्यादेश की प्रति बांटी । छाबड़ी ने कहा की जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने किसानों के बीच जा कर उनके भ्रम दूर करने की जो जिम्मेदारी सोपी है उसके अंतर्गत 5 गांव में किसानों के बीच गए । किसानों से बातचीत की । किसानों ने कहा की भाजपा सरकार जो बिल लाई है वो किसान हितैषी है। उस से किसानों का भला ही होगा । किसानों के पास इतना समय नहीं वो  आंदोलन करे। असली किसान खेतों में है।

कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष ने किसानों से कहा की प्रदेश का किसान विपक्ष के बहकावे में आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों पर आंच नहीं आने  देगी। इस  कृषि अध्यादेश के बारे में  जो भ्रम   फैला रहे है उसे  दूर करने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव घर घर जाकर इस कानून के बारे में लोगों को  समझा  रहे है । इस दौरान गजेन्द्र, अंकित, गोलड़ी, श्यामसुंदर यादव, राजबीर पटेल,नरेश शर्मा, शेरसिंह, रमानंद व कृष्णा देवी मौजूद रहे ।