गांव डहीना के युवाओं ने बिजेंद्र यादव ड़हीना को भाजपा का मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व पूर्व मंत्री चौधरी जसवंत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। युवाओं के द्वारा फूल मालाये व पगड़ी पहनाकर विजेंद्र यादव का स्वागत किया। एसएस ग्रूप के चैरमैन कुलदीप यादव ने कहा की ड़हीना गांव में मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंप कर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कोसली हल्के व ड़हीना गांव के प्रति उनके स्नेह को दर्शाता है। बिजेंद्र डहीना ने इस जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, बहन आरती राव, विधायक लक्ष्मण सिंह, चौधरी जसवंत सिंह बावल, ज़िला अध्यक्ष हुकम सिंह, सुनील मुसेपर, यशवंत भारद्वाज व शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश, दिनेश, दलबीर, प्रवीण पंडित, शेखर, प्रदीप निशान, रविंद्र खोला वक़ील, इंद्र खोला, संदीप सी॰पी॰ आदि उपस्थित रहे।