भाजपा युवा नेता मनवीर लांबा की पत्नी ज्योति लांबा ने भी मांगी चेयरमैन की टिकट

WhatsApp Image 2020-12-11 at 13.17.04नगर निकाय चुनाव में भाजपा की तरफ से  नप रेवाड़ी चेयरमैन पद के लिए दावेदारों की सूची बढ़ती जा रही है। भाजपा प्रदेश ओबीसी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनवीर लांबा की पत्नी ज्योति लांबा ने भी इस पद के लिए भाजपा कमेटी में अपना आवेदन जमा कराया है। ज्योति लांबा ने कहा कि राजनीति का इतिहास उठा लिजिए हमारे समाज को प्रतिनिधित्व का मौका नहीं मिला। भाजपा ही ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जहां सभी वर्ग को समानता और सम्मान मिलता है। वह पार्टी की अनुशासित सिपाही है। उम्मीद है कि प्रबंधन कमेटी सभी विचारों पर गौर करते हुए उन्हें चेयरमैन पद पर टिकट देकर मूल्यों की राजनीति को फिर मजबूत करेगी।

One thought on “भाजपा युवा नेता मनवीर लांबा की पत्नी ज्योति लांबा ने भी मांगी चेयरमैन की टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *