नगर निकाय चुनाव में भाजपा की तरफ से नप रेवाड़ी चेयरमैन पद के लिए दावेदारों की सूची बढ़ती जा रही है। भाजपा प्रदेश ओबीसी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनवीर लांबा की पत्नी ज्योति लांबा ने भी इस पद के लिए भाजपा कमेटी में अपना आवेदन जमा कराया है। ज्योति लांबा ने कहा कि राजनीति का इतिहास उठा लिजिए हमारे समाज को प्रतिनिधित्व का मौका नहीं मिला। भाजपा ही ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जहां सभी वर्ग को समानता और सम्मान मिलता है। वह पार्टी की अनुशासित सिपाही है। उम्मीद है कि प्रबंधन कमेटी सभी विचारों पर गौर करते हुए उन्हें चेयरमैन पद पर टिकट देकर मूल्यों की राजनीति को फिर मजबूत करेगी।
Real fantastic info can be found on web site.Blog monetyze