भाजपा मंडल रेवाड़ी अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में कॉविड वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया एवं मंडल पदाधिकारियों ने भी वैक्सीन लगवाई ।यह वैक्सीन का कार्यक्रम गुसाई मंदिर कुतुबपुर पीएचसी सेंटर पर लगवाई गई। यहां पर विशेष रूप से डॉ रजत यादव ए एन एम हेमलता एवं रेनू ने यह वैक्सीन लगाई । वैक्सीन के लिए के लिए पंजीकरण का काम का पूनम व मनजीत ने किया। इस मौके पर वैक्सीन लगवाने वालों को जलपान भी करवाया गया। रेवाड़ी मंडल की तरफ से मंडल महामंत्री संजय चौहान दीपक नाहरिया मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार जांगिड़ मंडल के सचिव दीपेश भार्गव रोशन लाल गिरीश सिंगला मंडल के कार्यकर्ता प्रवीण ऐरन सुरेंद्र यादव जी वह बिंदु गुप्ता दिनेश रूस्तगी इंद्रसेन सिंगला सविता अग्रवाल बिंदु चौहान संगम भार्गव शालिनी छाबड़ा शिवराज चौहान जगदीश सोनी मनोज यादव जी एवं अनेक कार्यकर्ता ने सहयोग किया।