भाजपा सरकार ने दिव्यांगों के लिए अनेक सकारात्मक सुधार किए: हुकम चंद

भाजपा के जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने अपने कार्याकाल में दिव्यांग लोगों के जीवन में सकारात्मक सुधार सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जिला अध्यक्ष गुरुवार को गांव मोतलाकला स्थित बाबा मोहनदास कॉलेज ऑफ एजुकेशन शिक्षण संस्थान में बाबा गोपालदास ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘दिव्यांगजन की मुश्किलों से पार पाने की क्षमता और दृढ़ता हमें प्रेरित करती है।

WhatsApp Image 2020-12-03 at 19.37.10

विशिष्ट अतिथि एडवोकेट कमल निंबल ने कहा कि ‘सुलभ भारत’ पहल के तहत दिव्यांग भाइयों एवं बहनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इससे पूर्व समारोह के संयोजक प्रो. एसपी यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच का कुशल संचालन सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ की सहायक प्रोफेसर अर्चना यादव संयोजक सचिव ने किया। इस अवसर पर धर्मंद्र यादव, सहायक प्रोफेसर डाइट हुसेनपुर, धर्मेंद्र सिंह सरकारी स्कूल खोरी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।