भारतीय समाज युगों – युगों तक बाबा साहेब का रहेगा -: जेजेपी

भारत रत्न एंव संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 64वे महापरिनिर्वाण दिवस पर जननायक जनता पार्टी के ज़िला प्रधान एडवोकेट श्यामसुंदर सभरवाल ने पार्टी कार्यकत्रओं के साथ बावल के अम्बेडकर पार्क व रेवाड़ी आंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभरवाल ने कहा कि बाबा साहब न केवल भारत अपितु विश्व के अभी तक के सबसे बड़े समाज सुधारक रहे हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में फैली कुरीतियों– सामाजिक अस्पृश्यता ,महिलाओं व मजदूरों के अधिकारों की वकालत, दलितों के सामाजिक शोषण के खात्मे में लगा दिया। बाबा साहब की बताएं मूल मंत्र शिक्षित बनो ,संगठित हो व संघर्ष करो , जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए व किसी भी समाज की तरक्की का आकलन उस समाज की महिलाओं की तरक्की से किया जाना चाहिए बाबा साहब के यह विचार दर्शाते हैं कि बाबा साहब बड़ी दूरगामी सोच एंव अतिविलक्षण प्रतिभा के व्यक्तित्व थे। उन्होंने किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी एंव महिला सबके उत्तथान के लिए कार्य किया। इस मौके पर चौधरी देवीराम, टेकचंद सैनी, राजबीर तिहाड़ा, कमलेश डाबला, महेंद्र सिंह चौहान, राजू चौधरी, शीशराम चौकन, उपेंद्र बावल, रमेश सैनी, रामस्वरूप बिठवाना, मंशाराम खिजूरी, ओमप्रकाश गुप्ता, रमश कुमार जोत्रीवाल, नरेश दुल्हेडा , भूपेंद्र शेखपुर एडवोकेट अरुण, चिरंजीलाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *