भारती इंटरनेशनल स्कूल भोड़िया कमालपुर में क्रैश कोर्स सोमवार से शुरू हो गया। स्कूल डायरेक्टर पवन भारद्वाज ने बताया कि भारती स्कूल में सैनिक स्कूल, स्पोर्ट स्कूल, एयर फोर्स इत्यादि के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है। सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए क्रैश कोर्स व दैनिक प्रैक्टिस पेपर सोमवार से शुरू हो गया ।
सैनिक स्कूल में छटी कक्षा के लिए एक अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 तथा नौंवी कक्षा के लिए एक अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2008 के बीच की जन्मतिथि वाले विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए भारती इंटरनैशनल स्कूल में बच्चों की तैयारी करवाई जाएगी। इसके अलावा एयर फोर्स इत्यादि जैसे कोर्सों के लिए भी बच्चों की तैयारी स्कूल में करवाई जाएगी। सैनिक स्कूल व एयरफोर्स इत्यादि के लिए प्रतिवर्ष हमारे स्कूल के बच्चों का चयन होता है। इस परंपरा को बनाए रखने के लिए इस साल भी हमने तैयारी करवाने का निर्णय लिया है।