भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित की गई जिला स्तरीय भारत जानो प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का संचालन संजय शर्मा द्वारा किया गया। कनीना शाखा के प्रधान कंवर सैन वशिष्ठ ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग मेें राकउ विद्यालय कनीना मंडी की छात्रा खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आरआरसीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना की छात्रा अंकिता ने द्वितीय व जीआर स्कूल के भवेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कनिष्ठ वर्ग में आरआरसीएम स्कूल की पूजा प्रथम,ओपीवाय स्कूल की सोनी यादव द्वितीय व राकउवि कनीना की छात्रा पूजा ने तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिसकी सूचना ऑनलाईन दी जायेगी। श्रेष्ठ स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के चेयरमैन रोशन लाल यादव, विजयपाल यादव, सुरेंद्र सिंह, कमलेश ने मेहनत करने के लिये प्रेरित किया गया है।