हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज जांघू ने अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए 8 दिसंबर को भारत बंद का भी समर्थन किया है | उन्होंने बताया कि किसानों की मांग जायज है सरकार को उनकी मांगों को मान लेना चाहिए और तीन अध्यादेश रद्द करने चाहिए | सर्दी और कोरोना महामारी के दौरान भी किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में रुके हुए हैं और हम उनके हौसले और जज्बे को सलाम करते हैं जो शांतिपूर्वक ढंग से आंदोलन कर रहे हैं |
उन्होंने उन सामाजिक संगठनों का भी धन्यवाद किया है जो आंदोलन के दौरान किसानों की सहायता कर रहे हैं सरकार और किसानों के बीच में कई बार बातचीत हो चुकी है जो सफल नहीं हो पाई अब सरकार को उनकी मांगे मान लेना चाहिए क्योंकि हिंदुस्तान के किसान बहुत ही समझदार और मेहनती है लेकिन जब जब किसी सरकार ने उनका अपमान करना चाहा तो उन्होंने सरकार को आईना दिखाने का काम किया है उन्होंने हरियाणा की गठबंधन सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा की हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चुनाव के समय तो किसानों के समर्थन की बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन क्या कारण है कि वह अभी भी मनोहर लाल खट्टर की गोद में बैठे हुए हैं और इस किसान विरोधी सरकार को समर्थन दे रहे हैं उन्होंने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की कड़ी निंदा की और किसानों से माफी मांगने की मांग की बात कही|