देश को पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन मिल गई है। एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में शनिवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीडीआई) वैक्सीन को मंजूरी देगी। इससे पहले शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दी थी। कोवैक्सीन भारत की स्वदेशी वैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक ने विकसित किया है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के कोवाक्सिन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से विकसित किया गया है। इस तरह कोवैक्सीन देश की दूसरी वैक्सीन है जिसे एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है।इससे एक दिन पहले ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को हरी झंडी मिली थी। ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका की वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रही है। ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का नाम ‘कोविशील्ड’ है। कोवैक्सीन को उस समय हरी झंडी मिली है जब देश में शनिवार को टीकाकरण से पहले वैक्सीन का सबसे बड़ा ड्राई रन किया गया। इस ड्राई रन का उद्देश्य टीकारण की तैयारियों का जायजा लेना है।