भारत स्वाभिमान ट्रस्ट- पंतजलि योग समिति ने झुग्गी झोपड़ी स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में महिला पतंजलि योग समिति व युवा भारत के सहयोग से एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल रेजांगला पार्क में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में अनुराधा यादव मुख्य अतिथि व युवा भारत राज्य प्रभारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत स्कूल के बच्चों व गांव बीकानेर की योग कक्षा के बच्चों ने मिलकर सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। प्रदीप डागर ने स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब बच्चों को पढ़ाने का पुण्य काम आपके द्वारा किया जा रहा है आज गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम इन बच्चों के साथ मनाने से कहीं ना कहीं बच्चों में राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करने में एक सहायक कदम होगा। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी व हरियाणा योग आयोग के जिला संयोजक युद्धवीर ने कहा की हरियाणा देश का प्रथम राज्य है जहां योग व सूर्य नमस्कार को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की परेड में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया है। हरियाणा योग आयोग के माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में योग की गंगा ओर तेजी से प्रवाहित हो रही है। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी दयाराम आर्य व महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी बहन कांता यादव ने बच्चों को पारितोषिक भेंट किया। महिला पतंजलि योग समिति की योग शिक्षिका बहन भावना मलिक व उनके परिवार द्वार स्कूल के बच्चों के लिए भोजन प्रसाद की सुंदर व्यवस्था की गई ।
इस अवसर पर स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी ने पतंजलि परिवार का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से इन्हबच्चों का मनोबल बढ़ेगा व नव निर्माण में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी रामनिवास आर्य, बावल प्रभारी जसवीर आर्य, महिला प्रभारी सरोज, सुनीता, प्रवीण मेहता,अनिल मलिक, वरिष्ठ योग शिक्षक कैप्टन रामकुमार आर्य, कोषाध्यक्ष यशपाल यादव, आनंद डागर, संभुदयाल, योग शिक्षक राकेश, पूजा, कृष्णा, सुनीता महेश आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *