भिवाड़ी में बाबा रामदेव ने मिल्क प्लांट का किया उद्धाटन, लक्ष्मण यादव ने किया स्वागत

गांव घासेड़ा स्थित गुरुकुल में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव एवं अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ का शॉल ओढाकर स्वागत किया। इसके उपरांत श्री यादव ने दोनों अतिथियों के साथ निकटवर्ती कस्बा भिवाड़ी में एक मिल्क प्लांट के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लिया।

इस अवसर पर घासेड़ा स्थित गुरुकुल में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव ऐसी महान हस्ती है, जिन्होंने भारत का नाम पूरी दुनिया में चमकाया है। बाबा रामदेव की बदौलत ही पूरी दुनिया ने योग को स्वीकार करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ा है। इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का आभार जताते हुए कहा कि कोसली क्षेत्र की समस्याओं को हर मंच पर उठाकर समाधान कराने में वह कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।