भीलवाड़ा गांव में जनपंचायत आयोजन

प्रजा भलाई संगठन के तत्वावधान में ग्रामीणों की समस्याओं तथा मांगों को लेकर भीलवाड़ा गांव में  मंगलवार को जनपंचायत आयोजित की गई। संगठन समाजसेवी ठाकुर अतरलाल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में सर्वसम्मति से 5 प्रस्ताव पास पर राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांगे की गई। पारित प्रस्तावों में विधवा विकलांग तथा वृद्धों को मिलने वाली पेंशन गांव में आकर वितरित करने, कोजिंदा माईनर की खुदाई तत्काल शुरू करवाकर इसमें पानी छोडऩे, अटेली को उपमंडल का दर्जा देने, मनरेगा के तहत नए जोब कार्ड बनाने तथा दिहाड़ी बढ़ाकर 400 रुपए करने, इलाके के अस्पतालों तथा पशु अस्पतालों में डॉक्टर, स्टाफ तथा दवाईयों की कमी दूर करने की मांगें की गई। इस अवसर पर अतरलाल ने इलाके के गिरते भू-जल स्तर पर चिंता प्रकट करते हुए सरकार से कोजिंदा माईनर की तत्काल खुदाई शुरू करवाकर इसमें पानी छोडऩे की मांग की ताकि भू-जल स्तर ऊपर आ सके। उन्होंने कहा कि इस माइनर का मुआवजा किसानों को मिल चुका है। परन्तु पता नहीं क्यों सरकार खुदाई में ढील कर रही है। उन्होंने पारित सभी प्रस्तावों को जायज बताते हुए सरकार तथा प्रशासन से ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता से हल करने की मांग की है। पंचायत को रामरतन, हेमंत, शेर सिंह यादव, भाग सिंह तंवर, कैलाश सेठ, अजय कुमार, राकेश, धर्मपाल, रामस्वरूप, हनुमान, राजबीर, सुरेश कुमार, मूलचंद, विजेन्द्र कुमार ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *