पाकिस्तान से भूकंप की खबर आ रही है. पाकिस्तान मौसम विभाग के आनुसार इस्लामाबाद और रावलपिंडी में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट बताती है कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है. भूकंप का केंद्र पड़ोसी ताजिकिस्तान में 150 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर फिलहाल नहीं है. साथ ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भी कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप ने लोगों में दहशत पैदा कर दी. कई लोग भूकंप के झटके महसूस करते ही अपने घरों से बाहर निकल गए. खबर यह भी है कि ईरान और अफगानिस्तान में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके रविवार को लगभग 12:54 बजे महसूस किए गए हैं. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने भी भूकंप की पुष्टि की है. झटकों को पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों ने ट्विटर पर ‘बहुत खतरानक’ बताया है. वहीं राजधानी शहर इस्लामाबाद स्थित एक अन्य पत्रकार ने ट्विटर पर कहा कि ‘उन्होंने ‘इस्लामाबाद में बहुत तेज झटके महसूस किए. मुझे आशा है कि हर कोई सुरक्षित है.’