रणघोष अपडेट. गुजरात से
अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बन गए हैं। सोमवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में सीएम पद की शपथ ली है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये अहम बदलाव माने जा रहे हैं।दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अपनी रणनीति में कई अहम बदलाव कर रही है। राज्यों में शासित मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ संगठन में भी बड़े फेरबदल किए जा रहे हैं।
रविवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की गई थी। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अचानक सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विधायक दलों की बैठक में पटेल के नाम का ऐलान किया गया। पटेल के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रखा था। भूपेंद्र पटेल पहली बार विधायक 2017 विधानसभा चुनाव में बने थे। हालांकि, उनका पार्टी और शासन में लंबा अनुभव रहा है। वहीं, इससे पहले माना जा रहा था कि इस बार डिप्टी सीएम नितिन पटेल को प्रदेश की कमान मिल सकती है लेकिन उनको निराशा हाथ लगी। इस बारे में नितिन पटेल ने कहा कि वह लोगों के दिलों में रहते हैं, उन्हें कोई बाहर नहीं कर सकता।