मंगलवार को जिले से संबंधित 43 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 27 रेवाडी शहर, 2-2 बावल व मस्तापुर, तथा एक-एक केस धारूहेडा, भाडावास, गोठडा, पिथनवास, जाट भुरथल, टांकडी, भुरियावास, साल्हावास, सुठानी, बोलनी, कारौली व माजरा से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 42 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 11 रेवाडी शहर, 4-4 बावल व पुलिस लाइन, 3-3 धारूहेडा व जाडरा, 2 कोसली तथा एक-एक रामगढ, बाबडौली, बोलनी, ततारपुर, बिठवाना, गोलियाका, रामगढ, तीतनपुर, कुम्भावास, मामडिया ठेठर, रामपुरा, बूढपुर, बोलनी, पिथनवास व रोजका से संबंधित हैं।जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 130374 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 10878 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10514 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 64 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 300 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 111879 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 7617 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।