अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 23 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 18 रेवाडी शहर, 2 सुंधरोज, तथा एक–एक केस चिल्हड, खिजुरी व मसानी से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 64 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 32 रेवाडी शहर, 14 धारूहेडा, 2 रसगण, तथा एक–एक लूखी, भाडावास, बिठवाना, चांदावास, ढालियावास, गोकलगढ, कुंभावास, कुण्ड, तुर्कियावास, पाली, पुन्सिका, रामपुरा, बूढपुर, फिदेडी, जलियावास व टींट से संबंधित हैं। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 135292 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 11095 कोविड–पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10844 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 66 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 185 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 118859 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 5338 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।