भाजपा कार्यालय रेवाड़ी में एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य तौर पर पहुंचे प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी जी ने बताया कि रेवाड़ी जिले के सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनवरी माह में किया जाएगा । जिससे मंडल स्तर तक के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की जानकारी दी जाएगी । इसी बैठक में मुख्य तौर पर वीर कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सभी मंडलों में प्रदेश से भी वरिष्ठ पदाधिकारी अपना व्यक्तव रखेंगे और संगठन की रीती नीतियों के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक जानकारी देगे। बैठक में जिला के प्रभारी अजीत कलवाड़ी ने बताया कि परीक्षण शिविर से कार्यकर्ता की कार्यशैली में निखार आता है और पार्टी की नीतियों के बारे में अच्छे से उसको जानकारी मिलती है । जिला के प्रशिक्षण शिविर के प्रमुख महावीर यादव ने सभी मंडल अध्यक्षों से विचार विमर्श कर उनको दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज को रेवाड़ी विधान सभा व ईश्वर चनीजा को बावल विधानसभा व प्रीतम चौहान को कोसली विधानसभा का संयोजक बनाया गया। बैठक में अमित यादव,अजय कांटीवाल जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप चौहान, मौसमी देवी जिला सचिव, व आईटी प्रमुख नवीन शर्मा तथा बलजीत यादव, सभी मंडलों के अध्यक्ष व मंडल महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।