विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में कनीना उपमंडल के गावों में श्रीराम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत बनाई गई टोलियों द्वारा चंदा एकत्रित करने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। ग्रामीणों ने पूरी निष्ठा के साथ चंदा दिया है। कनीना में नगरपार्षद अरूणा कौशिक, लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष हरिराम मित्त्ल, डॉ.रवि शर्मा की टीम घर-घर जाकर लोगों से 21 हजार रूपये की राशि एकत्रित की है उन्होंने बताया कि आमजन की भावनाओं को जोडऩे के लिये ये कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।