नगर परिषद चरखी दादरी में कार्यरत कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव का रेवाड़ी नगर परिषद में तबादला हो गया हे। मनोज यादव खाली पद पर आ रहे हैं। चरखी दादरी में भिवानी के कार्यकारी अधिकारी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। यहां बता दे कि मनोज यादव इससे पहले भी नप रेवाड़ी में लंबे समय तक अपनी सेचाएं दे चुके थे। रेवाड़ी शहर के मिजाज को समझने और जानने का उनका अच्छा खासा अनुभव है।