बुधवार को नेशनल हाइवे स्थित मसानी बैराज पर किसान बिलों के खिलाफ धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने धरनास्थल खाली कर दिया। आधे लोग वापस राजस्थान की खेड़ा बार्डर पर चले गए जहां पहले से ही धरना चल रहा है। कुछ दिल्ली टिकरी बार्डर पर रवाना हो गए। पुलिस ने आपसी सूझबुझ का परिचय देते हुए मसानी बैराज पर धरना स्थल को खाली करा दिया। यहां आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने भी इस जाम की वजह से आ रही परेशानी से परेशान होकर प्रदर्शनकारियों को 24 घंटे में धरनास्थल खाली करने का भी अल्टीमेटम दिया था। इस विवाद से कोई अप्रिय घटना नहीं हो जाए। इसलिए प्रदर्शनकारियों ने समझदारी दिखाते हुए वापस खेड़ा बार्डर पर दिए जा रहे धरने में शामिल हो गए।