कस्बा झोझु कलाँ मे स्थित आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के प्रांगण मे महरिषि दयानन्द सरस्वती के 197वे जन्मोत्सव पर हवन व राष्ट्रवाद के उन्नायक महर्षि दयानन्द विषय पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. परमेन्द्र चितोड़िया, संस्था चेयरमन अशोक शर्मा, सचिव सुरेंदर सांगवान के निर्देशा अनुसार समस्त शिक्षक मण्डल व छात्र – छात्रों ने यज मे आहुति अर्पित की प्राध्यापक बिशन सिंह आर्य ने बौदिक मंत्रों के साथ यज को सम्पन्न कराया। प्राचार्य डॉ. परमेन्द्र चितोड़िया व संस्था चेयरमन अशोक शर्मा ने इस अवसर पर विचार गोष्टी मे कहा कि महरिषि दयानन्द सरस्वती प्रथम स्वदेशी राज्य के उद्घोषक थे। उन्होने वैदिक राष्ट्रवाद स्थापित करने के लिए वेदों की ओर लोटो का नारा दिया।उन्होंने समाज की बुराइयों बाल विवाह सती प्रथा छुआछूत, मूर्तिपूजा का घोर विरोध किया। बिशन सिंह आर्य ने कहा की समाज सुधार के साथ देश को आज़ाद करने मे विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राध्यापक राकेश कुमार,मुकेश कुमार, संदीप चितोड़िया, जितेंद्र शर्मा, चरण सिंह, भीम सिंह, आज़ाद सिंह, प्रदीप कुमार, डॉ. राज सांगवान, इंद्रा देवी, मानिता, अंजु, सुशीला कौर, का विशेष योगदान रहा I