आमजन की आपातकालीन एवं इमरजेंसी सेवा हेतु निशुल्क चार इनोवा गाड़ियां 24 घंटे तैनात की गई
पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य के सभी जिलों में हाल में ही 108 इमरजेंसी सेवा के लिए खरीदी गई इनोवा गाड़ियां भेजी गई है जिनमें से 4 गाड़ियां जिला रेवाडी पुलिस को प्राप्त हुई हैं।पुलिस अधीक्षक रेवाडी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के चलते आमजन की आपातकालीन एवं इमरजेंसी सेवाओं के लिए निशुल्क आमजन के लिए लगाया गया है। यह गाड़ियां कोरोनावायरस से संक्रमित रोगी को निशुल्क उसके घर से हॉस्पिटल/ नर्सिंग होम तक पहुंचाएगी। यह सुविधा एंबुलेंस की कमी को देखते हुए एवं प्राइवेट एंबुलेंस मालिकों के द्वारा ज्यादा चार्ज लेने की संभावनाओं के चलते आमजन को दी गई है यह गाड़ियां जिला उपायुक्त एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ के समन्वय उपरांत मिल पाएगी। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि गाड़ियों पर नियुक्त चालक संक्रमित ना हो इसलिए चालक कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों की पूरी तरह से पालना करते हुए चेहरे पर मास्क एवं हाथों में ग्लब्स के साथ फेस शिल्ड लगाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने आमजन को अवगत कराते हुए कहा है कि आप आपातकालीन एवं इमरजेंसी परिस्थितियों में 108 डायल कर जिला रेवाडी पुलिस द्वारा उपरोक्त निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही अपील करते हुए कहा है कि अभी भी कुछ लोग नासमझी में कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे हैं तथा अनावश्यक घर से निकल रहे हैं ऐसा ना करें घर पर रहे, सुरक्षित रहे, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करे, निर्धारित तरीके से मास्क पहने और सामाजिक दूरी की पालना करें।