रणघोष अपडेट. मुंबई से
महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में सोमवार देर रात को सात और मरीजों की मौत हो गई। इसमें से चार बच्चे थे। इस अस्पताल में 48 घंटे में 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। पहले 24 घंटे में 24 मौतों के बाद सोमवार को यह मामला पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आया था। इसके बाद भी मौतों का सिलसिला नहीं रुका। मरने वाले 31 मरीजों में से 16 शिशु या बच्चे थे।इस घटना पर राज्य सरकार की आलोचना करते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘कुछ महीने पहले इसी तरह की घटना कलवा के सरकारी अस्पताल में हुई थी। इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा कैसा हो गया है या सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य विभाग की किस तरह उपेक्षा की है। इन सबके बावजूद सरकार अभी भी त्यौहार आयोजित करने में व्यस्त है।’यह भी आरोप लगे हैं कि ये मौतें अस्पताल में दवाओं की कमी के कारण हुईं। वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रवक्ता फारूक अहमद ने 24 मौतों के बाद ही आरोप लगाया था, ‘दवा की कमी और लापरवाही के कारण 24 लोगों की जान जाना गंभीर मामला है। जवाबदेही तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर जांच की जानी चाहिए। राज्य सरकार को सार्वजनिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए।’