महाराष्ट्र में आज से नाइट कर्फ्यू तो MP में संडे लॉकडाउन, जानें होली पर कहां-कैसी सख्ती

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के कई राज्यों में पाबंदियां लौट आईं हैं। महाराष्ट्र में आज से नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोविड-19 के चिंताजनक प्रसार को रोकने के लिए आज यानी 28 मार्च से 15 अप्रैल तक रात में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में आज से संडे लॉकडाउन लगाया जा रहा है। वहीं, राजस्थान से लेकर गुजरात तक में होली के मौके पर कोरोना पाबंदी लगाई गई है।

एक आधिकारिक बयान की मानें तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकर ने आज यानी रविवार रात से कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये हैं। ठाकरे ने यहां एक बैठक में स्थानीय अधिकारियों से रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक शॉपिग मॉल को बंद रखना सुनिश्चित करने को कहा है। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आगाह किया है कि अगर लोग कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 36,902 मामले सामने आए हैं जो कि अब तक के सबसे ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और मेडिकल कॉलेज के डीन के साथ राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की।

महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू के ऐलान का मतलब है कि आज से 15 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे के बीच सिनेमाघर, मॉल, बार-रेस्तरां, मल्टीप्लेक्स, उद्यान-पार्क, समुद्री बीच और सार्वजनिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार काफी तेज है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से 166 लोगों की मौत हुई है, जो इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा है।

मध्य प्रदेश के 12 शहरों में प्रत्येक रविवार रहेगा लॉकडाउन
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश के 12 शहरों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा। मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि इन शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। जिन शहरों में लॉकडाउन रहेगा, उनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा, खरगोन, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा जिले का सौंसर शामिल हैं।

और कहां-कहां है सख्ती
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली पर बिहार, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब समेत कई राज्यों ने सख्ती बढ़ा दी है। इन राज्यों की सरकारों ने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह आयोजित करने से मना किया है। साथ ही लोगों को घरों में ही होली खेलने की सलाह दी है। सरकारों ने साफ किया है कि अगर कोई भी बाहर होली खेलते पाया गया तो उसे एक्शन के लिए तैयार रहना होगा। नियम न तोड़ने की चैतावनी के साथ सरकारों ने कहा है कि होली के अवसर पर किसी भी कीमत पर भीड़ इकट्ठा न हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *