महा कुण्डीय यज्ञ एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह आज : लक्ष्मण सिंह

-भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि


नाहड मार्ग पर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में मकर सक्रांति पर्व पर 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे महा कुण्डीय यज्ञ एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। राव शेर सिंह मैमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि अलवर के सांसद एवं अस्थल बोहर के मठाधीश महंत बाबा बालकनाथ समारोह की अध्यक्षता करेंगे,जबकि दड़ौली आश्रम के स्वामी शरणानंद महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मुख्य मेहमानों का स्वागत करेंगे। भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस भव्य समारोह में 138 गांवों के सबसे बड़े उम्र दराज दंपतियों को केवल पारंपरिक तरीके से सम्मान दिया जाएगा,साथ ही 51 कुण्डीय हवन यज्ञ में वृद्ध दंपतियों के हाथों से पूर्णाहुति डलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि महाकुण्डीय यज्ञ प्रात: 11 बजे शुरू होगा,जबकि दोपहर बारह बजे परंपरागत जगाने की पद्धति से बुजुर्गो का सम्मान किया जाएगा,तथा दोपहर दो बजे दाल चूरमे का प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। उन्होंने क्षेत्र के बड़ी उम्र के बुजुर्ग दंपतियों से कार्यक्रम में भाग लेने का आहवान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *