कोसली,8 मार्च। एसडीएम कुशल कटारिया ने कहा कि समाज के बदलते परिवेश के चलते लिंगानुपात में सुधार के साथ-साथ देश व प्रदेश की सरकार कन्याओं के जन्म से लेकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। आज प्रदेश में लिंगानुपात 922 तक पहुंच गया है,हमें इसे शत प्रतिशत करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर बल दे रही है और महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने अंतरराष्टïीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए समाज के विकास में अपना उल्लेखनीय योगदान देने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा की धरती से बेटियों के सम्मान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की शुरुआत की है,इसके अलावा उन्होंने समाज को बेटियों के प्रति अपना नजरिया बदलने का संकेत दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि बेटियों के सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे,इसकेे लिए सरकार बेटियों का पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उठाने को प्रयासरत है,लेकिन समाज को भी अपनी पुरानी रूढिवादी अवधारणा बदलने की जरूरत है,तभी कन्याओं को पूरा मान सम्मान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति 871 थी जोकि अब बढकर 922 तक पहुंच गई है।
उन्होंने दोहराया कि बेटियों से ही एक सशक्त समाज की नींव पड़ती है और बेटियों का रूतबा आज किसी से कम नहीं है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में विभाग की अन्य योजनाओं जिनमें मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त प्रसूति, दवाईयां, टीकाकरण तथा बीमार नवजात शिशुओं के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। महिला सशिक्तकरण की दिशा में सरकार का यह कदम प्रशंसनीय है और निश्चित रूप से कन्याओं की दर बढ़ेगी। एसडीएम कुशल कटारिया ने कहा कि प्रकृति ने महिला एवं पुरूष दोनों का महत्व समान समझकर ही इस संसार की रचना की है। यदि पुरूष एवं महिला में से किसी एक का महत्व कम आंका जाए तो संसार के अस्तित्व को खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में महिलाओं को पूरा मान सम्मान देना हम सबका परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है,वहां देवता वास करते हैं। महिलाओं के योगदान के बिना एक समृद्ध समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि परिवार,समाज और देश के हित में महिलाओं द्वारा दिए गए बलिदान से हम सब परिचित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नारी शक्ति के कल्याण के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी,दुर्गा शक्ति एप,किशोरी शक्ति योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना सरीखी योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं,जिनका महिलाओं को पूरा लाभ उठाना चाहिए।