अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रेवाड़ी द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 18 में छात्राओं हितों की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में छात्रावास को तुरंत प्रभाव के साथ खोला जाए, आंतरिक मूल्यांकन की सूची सभी डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित करने का नोटिस जारी किया जाए, जिन कोर्सेज की प्रैक्टिकल नहीं ली जा रही उनको तुरंत प्रभाव से कराया जाए,.बिना प्रैक्टिकल कराएं विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल पेपर देने के लिए बाधित ना किया जाए, साफ पीने योग्य पानी सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाए वह वॉशरूम की हालत को सुधारा जाए । प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि महाविद्यालय जल्द से जल्द इन सभी मांगों पर कार्यवाही करें अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी । इस मौके पर रेवाड़ी नगर सह मंत्री हर्षा, पूजा,वर्षा,ज्योति,नेहा,अंजलि,कोमल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।